Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

SHANKAR CHAURA RE MAHAMAI KAR RAHI - शंकर चौरा रे महामाई कर रही

- Shahnaz Akhtar


🎵शंकर चौरा रे महामाई कर रही🎵

🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 गीत: एजाज खान

विवरण:
शंकर चौरा रे महा माई कर रही सोल्हा रे एक भक्तिमय भजन है, जिसे शहनाज़ अख्तर ने अपनी भावपूर्ण आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में शंकर चौरा पर माँ महा माई के सोलह श्रृंगार का वर्णन किया गया है, जहाँ भक्त माँ की दिव्य छवि की स्तुति करते हैं। भक्त माँ की महिमा गाते हुए माँ से आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं, और माँ की कृपा के लिए उनका आह्वान करते हैं।

इस भजन को सुनते ही आप माँ महा माई की दिव्यता का अनुभव करेंगे और उनके सोलह श्रृंगार की महिमा से अभिभूत होकर भक्ति के रस में डूब जाएंगे।

गीत के बोल:
शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोल्हा रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

माथे उनके बिंदिया सोहे,
टिलकी की बलिहारी राम ।
मांग में सिंधुर लगा रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

कान में उनके कुण्डल सोहे,
नथुनी की बलिहारी राम ।
गले में हरवा पहन रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

हाथो उनके कंगना सोहे,
चूड़ी की बलहारी राम ।
हाथ में मुंदरी पहन रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

कमर उनके गरदन सोहे,
झूलो की बलिहारी राम ।
कमर में कुछ न पहन रही रे,
शृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

पाओ में उनके पायल सोहे,
विछियां की बलिहारी राम ।
पाओ में महावर लगा रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

अंग में उनके चोला सोहे,
गगरा के बलिहारी राम ।
चुनरी ओड रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

Credit Details :

Song: Shankar Chaura Re Mahamai Kar Rahi
Singer: Shahnaz Akhtar
Album: Maiya Panv Paijaniya
Lyricist: Ajaz Khan
Music Director: Ajaz Khan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।