Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

SAJI TERI GALIYAN - सजी तेरी गलियाँ

- Shahnaz Akhtar


🎵सजी तेरी गलियाँ🎵

🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 संगीत: एजाज खान

विवरण:
सजी तेरी गलियाँ गाया हुआ भजन शहनाज़ अख्तर द्वारा, माँ दुर्गा के आँगन में फैले उत्सव और उल्लास का वर्णन करता है। इस भजन में ढोल-नगाड़े, मृदंग की ध्वनि और भक्तों का झूमकर नाचना, मिठाई खिलाना, शंख बजाना और आरती गाने की दिव्यता को दर्शाया गया है। भक्तों के मन में बसी खुशी और मैया के आँगन में गूंजती शहनाई की मिठास, भजन को भक्ति और प्रेम से भर देती है।

गीत के बोल:
सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी ।
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

ढोल नगाड़े मृदंग बाजे,
तेरे भगत माँ झूम के नाचे ।
बजत नगड़िया हो और बाजत बधाई,
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

आरती गाए शंख बजाये,
कोई चमन के फूल चढ़ाये ।
कोई खिलाये सबको मिठाई,
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

भीड़ लगी है आज तो भारी,
थिरक रहे है नर और नारी ।
मन में सभी के खुशिया है छायी,
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी ।
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

Credit Details :

Song: Saji Teri Galiyan
Singer: Shahnaz Akhtar
Lyricist: Ajaz Khan
Music Director:  Ajaz Khan
Album: Maiya Panv Paijaniya 3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।