Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

MAMTA MAYI MAA HE JAGADAMBA - ममतामयी माँ हे जगदम्बे

- Shahnaz Akhtar


🎵ममतामयी माँ हे जगदम्बे🎵

🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 सगीत: एजाज खान

विवरण:
ममतामयी माँ हे जगदम्बे भजन, शाहनाज़ अख्तर द्वारा गाया गया है, जो माता जगदम्बे के प्रति गहन भक्ति और प्रेम को प्रकट करता है। इसमें गायक माता से प्रार्थना करता है कि वह उसके घर आएं और अपनी उपस्थिति से जीवन को सफल बना दें। माता से विनती की जाती है कि वह अपने आशीर्वाद से भक्त के भाग्य का उदय करें, मन को निर्मल करें और भक्ति का सच्चा भाव जगाएं। भजन में गहरे भावनात्मक अनुरोध के साथ माता की ममता और करुणा को पुकारा गया है, जिससे घर आंगन में सुख-शांति और अमृत की वर्षा हो सके। यह भजन भक्त की श्रद्धा और माँ से मिलने की तीव्र इच्छा को दर्शाता है।

गीत के बोल:
ममता मई माँ हे जगदम्बे ,
मेरे घर भी आ जाओ ।
भाग्य उदय हो जाये हमारा ,
अपने दरश दिखा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

देर करो ना आज भवानी ,
सफल करो माता जिंदगानी ।
मेरे मन को निर्मल कर दो ,
भक्ति भाव जगा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

तरस रहे है नैन हमारे ,
बाट निहारत साँझ सकारे ।
दीप द्वारे रख मै बैठी ,
अपनी ज्योत जगा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

ये बेनाम शरण तेरी आई ,
हम पर भी माँ हो करुनायी ।
आँगन बिन माता लागे सुना ,
अमृत रास बरसा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ,
मेरे घर भी आ जाओ ।
भाग्य उदय हो जाये हमारा ,
अपने दरश दिखा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

Credit Details :

Song: Mamta Mayi Maa He Jagdambe
Singer: Shahnaz Akhtar
Lyricist: Ajaz Khan
Music Director: Ajaz Khan
Album: Maiya Panv Paijaniya 3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।