Current Date: 22 Dec, 2024

तेरी कृपा से मैया सब काम हो गया

- Shahnaaz Akhtar


तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया

वक्त आते रहे वक्त जाते रहे
तन के जख्म तो हमको सताते रहे
तुमने मरहम लगायी आराम हो गया
जख्म तूने भरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया

झोली भरती है तू ध्यान रखती है तू
अपने भक्तो की चिंताए हरती है तू
खुशिया तुमसे मिली सब खुशहाल हो गया
दर्द तूने हरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया

तेरी चौखट पे हर कोई सजदा करे
तू है ममता मई सबसे पे रहमत करे
जो भी चरणों का तेरे गुलाम हो गया
पहले गुमनाम था अब तो नाम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया

Credit Details :

Song: Teri Kripa Se Maiya Sab Kaam Ho Gaya
Singer: Shahnaaz Akhtar
Music: Prateek Shrivastava
Lyrics: Yogi Maharaj Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।