Current Date: 24 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

मैया के दीवानो ने - MAIYA KE DEEWANO NE

- Shahnaaz Akhtar


🎵मैया के दीवानों ने🎵

🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 सगीत: प्रतीक श्रीवास्तव

विवरण:
मैया के दीवानों ने शहनाज़ अख्तर द्वारा गाया गया एक भक्ति भजन है, जिसमें माँ शेरावाली के भक्त एकजुट होकर उनका दरबार सजाते हैं। भक्त कोई फूल चढ़ाता है, तो कोई दीप जलाता है, और माँ के लिए जयकारे लगाता है। भजन में यह दर्शाया गया है कि कैसे भक्त मिलकर माँ के दरबार में लाल झंडा और चुनरी चढ़ाते हैं, माँ की आरती गाते हैं, और भजनों में खो जाते हैं। इस भजन के माध्यम से माँ शेरावाली की कृपा को प्राप्त करने की भक्तों की श्रद्धा और प्रेम व्यक्त होता है।

गीत के बोल:
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ।
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कोई माँ को फुल चढाये कोई आकर दीप जलाये ,
मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढाया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कोई लाल चुनर ले आये कोई नौरंग चुनरी लाये ,
मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कोई माँ की आरती गाये कोई भजनों में खो जाये ,
मैया के दीवानों ने जगराता कराया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कंठ में मेरे आन विराजी देखो मैया शेरोवाली ,
मैया से लगन लागी भजन बनआया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

Credit Details :

Song: Maiya Ke Deewano Ne 
Singer: Shahnaaz Akhtar 
Music: Prateek Shrivastava 
Lyrics & Composition: Shahnaaz Akhtar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।