🎵उड़न खटोले से उड़कर पहुँचू मैहर धाम रे🎵
🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 सगीत: प्रतीक श्रीवास्तव
विवरण:
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू मैहर माई के धाम रे एक भक्तिपूर्ण गीत है जिसे शहनाज़ अख्तर ने अपने सुमधुर स्वरों में प्रस्तुत किया है। इस भजन में भक्त माँ शारदा के पवित्र धाम, मैहर, जाने की इच्छा को प्रकट करता है। वह कहता है कि वह उड़न खटोले से उड़कर माँ के पवित्र धाम पहुँचना चाहता है, जहाँ ऊँची पहाड़ियों पर माँ शारदा का दिव्य निवास है। यह भजन माँ के प्रति भक्त की असीम भक्ति और माँ के पवित्र धाम की महिमा को दर्शाता है।
इस भजन को सुनकर आपको माँ शारदा के पवित्र धाम के दर्शन की प्रेरणा मिलेगी और आपके हृदय में माँ के प्रति भक्ति और श्रद्धा की भावना जाग उठेगी।
गीत के बोल:
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
ऊँची पहाड़िया माई शारदा
मैया जी का मुकाम रे
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
चार बजे यहाँ सबसे पहले
आल्हा फुल चढ़ावे..
सारे जगत में आल्हा भगत जी
सबसे पहले ध्यावे..
बड़ी दयालु माई शारदा
पूरण करती काम रे..
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
हे जग वंदन आदि भवानी
ऊँचे पर्वत विराजी..
पूरण मनोरथ करती मैया
पूरण करती काज..
जो भी मैहर धाम है जाये
मिलता बड़ा आराम रे..
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
अनधन रे भंडारे भरती
तू भी चल दरबारी
माई शारदा माई शारदा
बोले चलो जय कारे
सच्चे मन से ध्यान धरे जो
बनते बिगड़े काम रे
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
Credit Details :
Song: Udan Khatole Se Udkar Pahuchu Maihar Dham Re
Singer: Shahnaaz Akhtar
Music: Prateek Shrivastava
Lyrics: Shahnaaz Akhtar
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।