Current Date: 18 Dec, 2024

मैया के दीवानों ने

- Shahnaaz Akhtar


मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ।
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कोई माँ को फुल चढाये कोई आकर दीप जलाये ,
मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढाया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कोई लाल चुनर ले आये कोई नौरंग चुनरी लाये ,
मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कोई माँ की आरती गाये कोई भजनों में खो जाये ,
मैया के दीवानों ने जगराता कराया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

कंठ में मेरे आन विराजी देखो मैया शेरोवाली ,
मैया से लगन लागी भजन बनआया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।

Credit Details :

Song: Maiya Ke Deewano Ne 
Singer: Shahnaaz Akhtar 
Music: Prateek Shrivastava 
Lyrics & Composition: Shahnaaz Akhtar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।