Current Date: 18 Jan, 2025

मैया पहले नवराते चले आना

- Sapna Vishwakarma


मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

व्रत रखूंगी नाम का तेरे
आ जाना तू घर माँ मेरे
मेरे घर में चरण धर जाना
तुम्हे कसम भूल मत जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

माँ सुनो अकेली न आना
संग सखी सहेली ले आना
सब आकर भोग लगाना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

मैया निर्धन के घर भी आकर
जाना रुखा सूखा खा कर
मैया धन्य मुझे कर जाना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

ना करना मैया तूम देरी
यही विनती है तुमसे मेरी
आके लाज मेरी रख जाना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

Credit Details :

Song: Maiya Pahle Navrate Chale Aana
Singer: Sapna Vishwakarma
Music: Bitto Sonkar
Lyrics: Sukhdev Nishad

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।