Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

2022 नवरात्रि भजन - मैया पहले नवराते चले आना - Maiya Pratham Navratre Chali Aana

- Sapna Vishwakarma


🎵मैया पहले नवराते चले आना🎵

🙏 गायक: सपना विश्वकर्मा
🎼 संगीत: बिट्टो सोनकर

विवरण:
मैया पहले नवरात्रे चली आना भजन में भक्त माँ दुर्गा से विनती करती हैं कि वह नवरात्रे के पहले दिन उनके घर आकर उनका आशीर्वाद दें। सपना विश्वकर्मा द्वारा गाया गया यह भजन नवरात्रि के महापर्व में माता के स्वागत और आशीर्वाद की महत्वता को व्यक्त करता है। भजन में भक्त माँ से यह भी कहते हैं कि वह अकेली नहीं, बल्कि अपनी सखियों के साथ घर आएं, ताकि हर घर में माँ का भोग और आशीर्वाद पहुंचे। भक्त यह भी प्रार्थना करते हैं कि माँ चाहे जो भी अवस्था हो, चाहे वह निर्धन के घर ही क्यों न हो, वह आकर उनका जीवन धन्य करें। यह भजन माता के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है, जो भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाता है।

गीत के बोल:
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

व्रत रखूंगी नाम का तेरे
आ जाना तू घर माँ मेरे
मेरे घर में चरण धर जाना
तुम्हे कसम भूल मत जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

माँ सुनो अकेली न आना
संग सखी सहेली ले आना
सब आकर भोग लगाना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

मैया निर्धन के घर भी आकर
जाना रुखा सूखा खा कर
मैया धन्य मुझे कर जाना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

ना करना मैया तूम देरी
यही विनती है तुमसे मेरी
आके लाज मेरी रख जाना
तुम्हे कसम भूल न जाना
मैया पहले नवरात्रे चली आना
तुम्हे कसम भूल न जाना

Credit Details :

Song: Maiya Pahle Navrate Chale Aana
Singer: Sapna Vishwakarma
Music: Bitto Sonkar
Lyrics: Sukhdev Nishad

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।