Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Tu To Kali Re | तू तो काली रे | Latest Gujarati Garba Bhakti 2019

- Sanjay Chouhan


🎵तू तो काली रे🎵

🙏 गायक: संजय चौहान
🎼 सगीत: पीटर जमरा

विवरण:
तू तो काली रे एक भावपूर्ण भजन है जिसे संजय चौहान ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में माँ काली की महिमा और शक्ति का गुणगान किया गया है, जो अपने भक्तों के दुखों को हरती हैं और उन्हें हर संकट से बचाती हैं। भजन में भक्तों का विश्वास माँ काली की दयालुता और उनके हर स्थान पर उपस्थित होने की शक्ति को दर्शाता है। माँ काली कल्याणकारी और सर्वशक्तिमान देवी के रूप में उभरी हैं, जो अपने भक्तों की हर प्रार्थना को सुनती हैं और उनका उद्धार करती हैं।

इस भजन को सुनकर आप माँ काली की अनंत कृपा और उनकी अद्भुत शक्तियों का अनुभव करेंगे, जो अपने भक्तों की हर परिस्थिति में रक्षा करती हैं।

गीत के बोल:
तू तो काली रे कल्याणी हो माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
तू तो भक्ता ना दुःख हरणारी हो माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

तूने चारो वेद बखानी रे माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
तू तो काली ने कल्याणी हो माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

हे तू तो पावान डोंगरा विराजी रे माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
तू ही आदिशक्ति महाकाली म्हारी माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

हे तू तो शिवशंकर की पटरानी रे माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
तू तो महिषासुर हरदानी रे माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

हे तू तो रणभूमि में विकराली रे माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
तू तो काली कलकत्ता वाली रे माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

हे तू तो रक्तबीज हरदानी रे माँ
तारी जय जय जोग माया ।
तूने सती नो रूप धार्यो रे माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

हे तू तो पालनहारी वैष्णवी माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
तू है तुडजा भवानी चामुंडा माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

हे धन धान्य भरे अन्नपूर्णा माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
सिद्ध काम तू हरसिद्धि माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

तू तो काली रे कल्याणी हो माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।
तू तो भक्ता ना दुःख हरणारी हो माँ
जहाँ जोऊ त्या जोग माया ।।

Credit Details :

Song: Tu To Kali Re
Singer: Sanjay Chouhan
Album: Ranglo Garba
Lyrics: Sanjay Chouhan
Music Director: Peter Jamra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।