Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Meri Maa Khol De Mere Nasib Ko - Full Song - Maa Meri Maa

- Saleem


🎵मेरी मां खोल दे मेरे नसीब को🎵

🙏 गायक: सलीम
🎼 सगीत: सलीम -परवेज

विवरण:
मेरी माँ खोल दे मेरे नसीब को एक भावपूर्ण भजन है जिसे सलीम ने गाया है। इस भजन में भक्त माँ दुर्गा से प्रार्थना कर रहा है कि वे उसके नसीब के दरवाजे खोलें और उसकी गरीबी और दुखों को समाप्त करें। भक्त अपने दुखों का वर्णन करता है और माँ के चरणों में अपनी पीड़ा को समर्पित करता है, इस आशा में कि माँ उसे शांति और सुख प्रदान करेंगी। भजन माँ की कृपा से जीवन में उम्मीद और रोशनी की मांग करता है, और माँ से अपने बेटे पर ममता बरसाने की गुहार लगाता है। भजन के अंत में, भक्त माँ से उसकी उम्मीद और विश्वास को न टूटने देने की विनती करता है।

गीत के बोल:
मेरी माँ खोल दे तू,
मेरे भी नसीब को,
तार दे तू मैया,
इस गरीब को ।।

माँ खोल दे तू,
मेरे भी नसीब को।।

तेरे दर आके दुख,
दिल के मैं रोता हूँ,
अश्कों से तेरे मैया,
चरणों को धोता हूँ ।।

तेरे होते दाती क्यों,
दुखियाँ मैं होता हूँ,
चैन से ना जिऊँ मैया,
चैन से ना सोता हूँ ।।

गले से लगा लो,
बदनसीब को,
माँ खोल दे तू,
मेरे भी नसीब को।।

ज्योत मैं जगाऊँ तेरी,
सांझ सवेरे,
दूर करो मैया मेरे,
गम के अंधेरे ।।

कष्ट निवारो मैया,
अब तुम मेरे,
आके गिरा हूँ मैया,
शरण में तेरे ।।

भूलों ना माँ अपने,
अजीज को,
माँ खोल दे तू,
मेरे भी नसीब को।।

अपने ‘सलीम’ को,
दे दो दिलासा माँ,
ममता से भर दो मैया,
मेरा भी कासा माँ ।।

दूर ना जाए मेरे,
मुखड़े से हासा माँ,
जाए ना दर से तेरा,
‘कोमल’निरासा माँ ।।

तोड़ो ना माँ मेरी,
इस उम्मीद को,
माँ खोल दे तू,
मेरे भी नसीब को।।

मेरी माँ खोल दे तू,
मेरे भी नसीब को,
तार दे तू मैया,
इस गरीब को ।।

माँ खोल दे तू,
मेरे भी नसीब को।।

Credit Details :

Song: Meri Maa Khol De Mere Nasib Ko
Singer: Saleem
Music Director: Saleem-Parvez
Lyricist: Komal Bangeyawala
Album: Maa Meri Maa

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।