Current Date: 21 Sep, 2024
YouTube Video Thumbnail

Khali Daman Tune Bhar Diya - खाली दामन तूने भर दिया - Navratri Song

- Riza khan & Bali Thakre


🎵खाली दामन तूने भर दिया🎵

🙏 गायक: रिजा खान और बाली ठाकरे
🎼 गीत: अशोक झारिया शफक

विवरण:
खाली दामन तूने भर दिया एक भावुक भजन है, जिसे रिज़ा खान और बाली ठाकरे ने अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में भक्त माँ के दरबार में खाली झोली लेकर आता है और माँ के करम से अपनी झोली भरने की प्रार्थना करता है। माँ की कृपा से भक्त का जीवन संवर जाता है, और वह महसूस करता है कि उसकी सारी खुशियाँ माँ की कृपा से ही हैं।

इस भजन को सुनते ही आपको भी माँ के आशीर्वाद का अनुभव होगा, जो आपके जीवन की सभी परेशानियों का हल बनकर आपके दामन को खुशियों से भर देगी।

गीत के बोल:
तेरी चौखट पे खाली झोली मै लायी हूँ
करम से मै इसको भरने आई हु
कौन कहता है मुकद्दर खराब है मेरा
सच तो ये है के सबकुछ तुझी से पाई हु

मुझको जो शौहरत मिली है
हासिल वो तुमसे हुयी है
है चेहरे की मुस्कान तुझसे माँ
है वेदों की पहचान तुझसे माँ

हम मंगतो को सुल्तान कर दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया

तेरी नजरो से हम देखते दोजहां
तुझसे बढ़कर कहाँ है कोई भी यंहा
काम बनता है अपना तुझी से माँ
छोड़ कर तेरे दर को हम जाये कहाँ

कोई ना कर सका वो तूने कर दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया

जिंदगी का वजूद तुझी से माँ
हर किसी का वजूद तुझी से माँ
बादशाहों का सर भी झुका है यंहा
गोद में तेरी खेले जमी आंसमा

जो भी माँगा है मैने सबकुछ दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया

Credit Details :

Song: Khali Daman Tune Bhar Diya
Singer: Riza khan & Bali Thakre
Lyrics: Ashok Jharia Shafaq
Music: Ajaz khan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।