Current Date: 18 Jan, 2025

शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है

- Riza Khan & Bali Thakre


शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है
हल सारे दिल के सवाल कर देती है

इस दुनिया की जान मेरी माई
हम सब की है पहचान मेरी माई
बड़ी है दयालु कोई इसका ना सानी है
दानियो में दानी मेरी मैया महारानी है
दुखियो को माँ खुशहाल कर देती है
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है
हल सारे दिल के सवाल कर देती है

ममता का भंडार मेरी माई
इस जीवन का सार मेरी माई
माँ ही सरमत है सब की मंसूर है
माँ ही अजमत है और सब की कोहिनूर है
खुशियों माई खुशहाल कर देती है
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है
हल सारे दिल के सवाल कर देती है

Credit Details :

Song: Sherawali Zindagi Nihal Kar Deti Hai
Singer : Riza Khan & Bali Thakre
Music : Ajaz Khan
Lyrics : Ajaz Khan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।