Current Date: 24 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Tali Baja Lena - Navratri Special

- Riza Khan & Bali Thakre


🎵ताली बजा लेना🎵

🙏 गायक: रिजा खान और बाली ठाकरे
🎼 सगीत: एजाज खान

विवरण:
ताली बजा लेना रिजा खान और बाली ठकरे द्वारा गाया गया एक ऊर्जावान भजन है, जिसमें भक्तों से माँ के जागरण में ताली बजाने और माँ के जयकारे लगाने की अपील की गई है। यह भजन माँ की असीम कृपा और उनकी शक्ति को दर्शाता है, जो भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं और हर कठिनाई को दूर करती हैं। माँ के दर पर जलती ज्योत और उनके भक्तों की भक्ति का भावपूर्ण वर्णन किया गया है। यह भजन माँ की महिमा का गुणगान करते हुए उनकी शक्ति और श्रद्धा को उजागर करता है।

गीत के बोल:
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना

मिलेगा जो मांगोगे तुमको नहीं कोई शंका
सारी दुनिया में बजता है माई का डंका
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

ये है मेहरा वाली मैया सब को खिलाती है
बिछड़े हुए सब को मैया पल में मिलाती है
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

चिन्तपुरनी मैया सबकी चिंता मिटाती है
हारे हुए सभी को मैया माँ ही जिताती है
भक्त सुनाये माँ की महिमा तू संग में गा लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

आज है जगराता माई का माँ को मना लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना

Credit Details :

Song: Tali baja Lena
Singer : Riza Khan & Bali Thakre
Music : Ajaz Khan
Lyrics : Ajaz Khan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।