Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mai Sabse Badi Hai Tu - माई सबसे बड़ी है तू - Navratri Special

- Riza Khan & Bali Thakre


🎵माई सबसे बड़ी है तू🎵

🙏 गायक: रिजा खान और बाली ठाकरे
🎼 संगीत: एजाज खान

विवरण:
माँ सबसे बड़ी है तू एक अद्भुत भजन है जिसे रिज़ा खान और बाली ठाकरे ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में माँ की महिमा का गुणगान किया गया है, जो अपने भक्तों को जीवन के कठिन संघर्षों से निकालती हैं और उन्हें संभालती हैं। माँ का आशीर्वाद ऐसा है कि जो भी उनके चरणों में गिरता है, उसे वह सशक्त बनाकर खड़ा कर देती हैं। इस भजन में माँ की दुआओं के प्रभाव का वर्णन किया गया है, जो हर समय भक्तों के साथ रहती हैं और हर बाधा को पार करने में सहायता करती हैं।

इस भजन को सुनकर आप माँ की अनंत कृपा और उनकी शक्ति का अनुभव करेंगे और अपनी आस्था को और मजबूत करेंगे।

गीत के बोल:
माँ तेरा जाप भंवर से निकल देता है
जो भी गिरते है उनको संभाल देता है
ए लोग रहती है मेरे साथ मेरी मां की दुआ
मै डूबती हु तो समंदर उछाल देता है

तेरा जलवा चारो ओर दिखायी देता है
तेरा नाम जो दिल से ले ले सहाई देता है

तुही भरती सभी के मां भंडारे
हमरे जीवन में करदो माँ उजियारे
तेरे दरबार क्या सारी दुनिया में माँ
फैली है तेरी ही तेरी खुशबू
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

बडी है तू बडी है तु
बडी है तू बडी है तु
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

तूने जग को दिया राम भगवान माँ
तूने जग को दिया कृष्णा भगवान माँ
सारी दूनिया में देखो अलग है मकाम
सारी दूनिया मै तेरी अलग शान मां
पत्थरो को भी जीवन अदा कर दे
माँ तू जिसके लिए भी दुआ करदे
उसकी पूरी ही होती माँ आरजू
उसकी पूरी ही होती माँ आरजू
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

माँ है ऐसा करिश्मा ना देखा सुना
जाल ऐसा किसी ने नही है बुना
जो ये काले भवर के मकड़ जाल है
ईश्वर ने इन्हें ऐसा कही ना चुना
इसके आगे रे जो भी झुका ले सर
उसका नाम रे हो जायेगा अमर
जिसको मिल जाये जन्नत की पावन रे धुल
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

बडी है तू बडी है तु
बडी है तू बडी है तु
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

Credit Details :

Song: Mai Sabse Badi Hai Tu
Singer: Riza Khan & Bali Thakre
Lyricist: Ajaz Khan
Album: Tali Baja Lena
Music: Ajaz Khan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।