हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
लोग पिते है पी पी के गिरते
हम पीते है फिर भी ना गिरते
हम तो पीते है सत्संग का प्याला
कोई अंगूरी की मदिरा नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
लोग दुःख में प्रभु को पुकारे
और सुख में प्रभु को
लोग खाते है खा खा के सोते
हम तो खाते है फिर भी ना सोते
हम तो खाते है हल्वा और पूरी
कोई इडलि या ढोसा नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
आँख वालो ने तुम को देखा
कान वालो ने तुमको सुना है
तुमको देखा नही उसी ने
जिसकी आँखों पे पर्दा पड़ा है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
हमको ये तो बता दो ओ मैया
तेरा जलवा कहा पे नही है
Credit Details :
Song: Maiya Tera Jalwa Kaha Pe Nahi Hai
Singer: Rekha Garg
Music: Rinku Gujral
Lyrics & Composer: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।