तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
काली काली लट तेरी नागिन सी लटके
तेरे बालो फुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
चंदा सूरज जैसी मैया तेरी दोनों अखियाँ
तेरे नैया का काजल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
फूलो की डाली जैसे तेरे दोनों हाथ
तेरे हाथो की मेहंदी बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पाव है
तेरे चरणों में सर को झुकाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
Credit Details :
Song: Tere Charno Ki Dhool Ban Jau
Singer: Rekha Garg
Music: Rinku Gujral
Lyrics & Composer: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।