Current Date: 18 Dec, 2024

तूने पानी में जोत जगाई रे

- Rekha Garg


तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तूने राजा दक्ष के जनम लिया
शिव शंकर के संग ब्याह किया
तू तो पार्वती कहलाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तेरे पिता ने यज्ञ रचाया था
और तुमको नही बुलाया था
तू तो बिना बुलाये चली आयी रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

सब देवो का आव्हान हुआ
शिवशंकर का अपमान हुआ
तू हवन कुंड में समायी रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

शिव शंकर का जब क्रोध बढ़ा
भोलेबाबा का जब क्रोध बढ़ा
कांधे पे सती उठाई रे तेरी
जय हो ज्वाला माई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

मैया जहाँ तुम्हारे अंग पड़े
मैया वहा वहा तेरे मंदिर बने
तू तो शक्ति पीठ कहलाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

मैया जहा तुम्हारी जीभ गिरी
मैया जहा तुम्हारी जीभ गिरी
तू तो माँ ज्वाला कहलाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

मैया जहा तुम्हारे नैन गिरे
मैया जहा तुम्हारे नैन गिरे
तू तो माँ नैना कहलाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे

Credit Details :

Song: Tune Pani Mein Jyot Jalaye Re Teri Jai Ho Jwala Mai Re
Singer: Rekha Garg
Lyrics & Composer: Traditional
Music: Rinku Gujral

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।