Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है - Mata Bhajan - Devi Bhajan - Unche Unche Pahadon Per

- Rekha Garg


🎵ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है🎵

🙏 गायक: रेखा गर्ग
🎼 सगीत: रिंकू गुजराल

विवरण:
ऊँचे ऊँचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है रेखा गर्ग द्वारा गाया गया एक भक्तिपूर्ण भजन है, जो माता रानी के उस पवित्र स्थान की महिमा को दर्शाता है जहाँ वे ऊँचे पर्वतों पर विराजमान हैं। भक्तगण नीचे रहते हुए माता की ओर श्रद्धा से देखते हैं और उनकी कृपा पाने की कामना करते हैं। यह भजन भक्तों के हृदय में माँ के प्रति आस्था और भक्ति को जाग्रत करता है और माता के दिव्य निवास की महिमा को उजागर करता है।

इस भजन को सुनकर माँ की महिमा और उनके पर्वतों पर बसेरा करने वाले रूप का अनुभव करें।

गीत के बोल:
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे एक अँधा पुकार रहा
मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे कोढ़ी पुकार रहा
मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे निर्धन पुकार रहा
मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहरा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे बाँझन पुकार रही
मैया बाँझन को बेटा दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैयाजी के द्वारे पे एक कन्या पुकारी रही
मैया कन्या को वर घर दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे
मैया भगतो को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है

Credit Details :

Song: Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Hai
Singer: Rekha Garg
Lyrics & Composer: Traditional
Music: Rinku Gujral

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।