Current Date: 09 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग लिख दो - मैया रानी का बहुत ही सुन्दर भजन

- Rekha Garg


🎵खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग लिख दो🎵

🙏 गायक: रेखा गर्ग
🎼 सगीत: आरजी म्यूजिक

विवरण:
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो रेखा गर्ग द्वारा गाया गया एक अत्यंत भावपूर्ण भजन है, जिसमें भक्त माँ से प्रार्थना करता है कि वह उसके ह्रदय के ताले खोलें और उसका भाग्य लिख दें। इस भजन में भक्त की गहरी आस्था और माँ की कृपा से जीवन में बदलाव की उम्मीद का वर्णन किया गया है।

इस भजन को सुनकर माँ की असीम शक्ति और प्रेम का अनुभव करें, और अपनी भक्ति में डूबकर माँ से अपने भाग्य का लेखन करवाने की प्रेरणा प्राप्त करें।

गीत के बोल:
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
मईया जी मेरा भाग लिख दो
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

पहला भाग मेरे माथे पे लिख दो
माथे पे लिख दो माँ माथे पे लिख दो
शीश झुकाऊ मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

दूजा भाग मेरे नैनो में लिख दो
नैनो में लिख दो माँ नैनो में लिख दो
दर्शन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

तीजा भाग मेरे कानो में लिख दो
कानो में लिख दो माँ कानो में लिख दो
भागवत सुनु मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

चौथा भाग मेरे मेरे जिव्हा पे लिख दो
जिव्हा पे लिख दो माँ जिव्हा पे लिख दो
भजन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

पांचवा भाग मेरे ह्रदय में लिख दो
ह्रदय में लिख दो माँ ह्रदय में लिख दो
सुमिरन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

छटवां भाग मेरे हाथो में लिख दो
हाथो में लिख दो माँ हाथो में लिख दो
दान करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

सांतवा भाग मेरे पाव में कर दो
पाव में कर दो माँ पाव में कर दो
तीरथ करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो

Credit Details :

Song:  Kholo Hridya Ke Taale Maiya Ji Mera Bhaag Likh Do
Singer: Rekha Garg 
Music: RG Music 
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।