Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे - Mata Rani Ka Bhajan

- Rekha Garg


🎵चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे🎵

🙏 गायक: रेखा गर्ग
🎼 सगीत: आरजी म्यूजिक

विवरण:
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे रेखा गर्ग द्वारा गाया गया एक उल्लासपूर्ण भजन है, जिसमें भक्त माँ के आगमन पर रेशमी चुनरी को सजाकर उनका स्वागत करते हैं। यह भजन माँ की दिव्य उपस्थिति और उसके प्रति भक्तों की असीम भक्ति को दर्शाता है, जो उसके आगमन पर जयकारे लगाते हैं और माँ के प्रति अपने प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त करते हैं।

इस भजन को सुनते हुए माँ की कृपा का अनुभव करें और भक्तिमय भावना से माँ की आराधना करें।

गीत के बोल:
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
हो मैया रानी आ गयी जयकारा लगाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे

हाथो में लोटा गंगा जल पानी
हो मैया रानी आ गयी सब चरण धुलाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे

हाथ में थाली दिया और बाती
हो मैया रानी आ गयी सब ज्योत जलाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे

हाथ में थाली चन्दन रोली
हो मैया रानी आ गयी सब तिलक लगाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे

हाथ में थाली फूलो वाली
हो मैया रानी आ गयी सब माला पहनाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे

हाथ में थाली थाली में चुनरी
हो मैया रानी आ गयी सब चुनरी चढाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे

Credit Details :

Song: Chunariya Maa Ki Reshmi Koi Gota Lagao Re
Singer: Rekha Garg 
Music: RG Music 
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।