🎵आए नवरात्रे माता के🎵
🙏 गायक: रेखा गर्ग
🎼 संगीत: रिंकू गुजराल
विवरण:
आये नवरात्रे माता के भजन में नवरात्रे के दिनों में माता दुर्गा की पूजा और उनके प्रति श्रद्धा का उद्घाटन किया गया है। रेखा गर्ग द्वारा गाया गया यह भजन हर भक्त को नवरात्रे के महत्व को समझाने और देवी माँ की पूजा करने की प्रेरणा देता है। भजन में नवरात्रे के विभिन्न दिनों की महिमा का वर्णन है—चैत्र माह में ज्योत जलाना, दूजे नवरात्रे में माँ को प्रेम से पूजना, श्वास श्वास में "जय माता दी" का उद्घोष करना, और अष्टमी के दिन कन्या पूजन करने का उल्लेख किया गया है। यह भजन भक्तों को नवरात्रे के हर दिन की पूजा विधि और माता के आशीर्वाद के महत्व को बताता है, जो उनके जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से भर देता है। नवरात्रों के इस पावन समय में भक्तों के दिलों में माँ की भक्ति और श्रद्धा का संचार करता है।
गीत के बोल:
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
आते है हर साल नवरात्रे माता के
अरे मै पुजू हर बार नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
पहले नवरात्रे खेत चैत्र विच के माँ की ज्योत जगाओ
अरे दूजे नवरात्रे मैया जी को प्यार से मनाओ
नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
तीजे नवरात्रे माता की सब पूजा करते रहना
अरे जय माता दी जय माता दी श्वास श्वास में कहना
नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
चौथा नवरात्रे है फलदायक वेदों ने गुणगाया
पांचवे नवरात्रे में पांडव ने माँ का भवन बनाया
नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
छटे नवरात्रे में ध्यानु ने माँ का दर्शन पाया
लाज भगत की रखली माँ ने अखबर का मान घटाया
नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
सप्तम के दिन साथ दे दिया भगतो को वर देती
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे भक्तो के घर भरति
नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
अष्टमी का दिन है प्यारा कन्या पूजन करलो
माँ गौरी का दर्शन पाकर खाली झोली भरलो
नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
आते है हर साल नवरात्रे माता के
अरे मै पुजू हर बार नवरात्रे माता के
आये नवरात्रे माता के जय हो नवरात्रे माता के
Credit Details :
Song: Aaye Navratre Mata Ke
Singer: Rekha Garg
Music: Rinku Gujral
Lyrics & Composer: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।