Current Date: 16 Oct, 2024

मैया मेरी विनती कबूल करना

- Rekha Garg


मईया मेरी विनती कबूल करना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया के सिर पर मुकुट सजा है
मुकुट सजा है हीरे मोती से जड़ा है
मेरे भी टिके की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया मेरी विनती कबूल करना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया के माथे पे बिंदिया सजी है
बिंदिया सजी है चम चम चमकी है
मेरे सिंदूर की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया मेरी विनती कबूल करना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया के अंग पर चोला सजा है
चोला सजा है गोटे चांदी से जड़ा है
मेरे भी चुन्दडी की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया मेरी विनती कबूल करना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया के हाथो में मेहंदी सजी है
मेहंदी सजी है लाल लाल रची है
मेरी भी चूडियो की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया मेरी विनती कबूल करना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया के पैरो में पायल सजी है
पायल सजी है हीरे मोती से जड़ी है
मेरे भी बिछुओ की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मईया मेरी विनती कबूल करना
अमर हमारा सुहाग रखना

Credit Details :

Song: Maiya Meri Vinti Kabool Karna
Singer: Rekha Garg 
Music: Rinku Gujral 
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।