Current Date: 18 Jan, 2025

मेरा छोटा सा परिवार मैया आजाओ एक बार

- Rekha Garg


मेरा छोटा सा परिवार,
मईया आ जाओ इक बार,
मईया आ जाओ फेरा पा जाओ,
मेरा छोटा सा परिवार,
मईया आ जाओ इक बार,

मेरी बीच भंवर मैं नैया है,
दाती तुम बिन कौन खिवैया है,
मेरी नैया लगा दो पार,
मईया आ जाओ इक बार,

मतलब की दुनियाँ सारी है,
पैसे की रिश्ते दारी है,
मेरी मईया का सच्चा प्यार,
मईया आ जाओ इक बार,

मेरे सारे सहारे छूट गए,
मेरे अपने मुझसे रूठ गए ,
सब करते हैं तकरार,
मईया आ जाओ इक बार

Credit Details :

Song: Mera Chota Sa Parivar Maiya Aajao Ek Baar
Singer: Rekha Garg
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।