Current Date: 18 Dec, 2024

फूलों से अंगना सजाऊंगी

- Rekha Garg


फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

चन्दन चौकी बिछाऊ
माँ का आसन सजाउं
मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

मंगल कलश सजाऊ
गंगा जल भर लाऊ
मै तो माँ के चरण धुलाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

केसर रोली लेकर आऊ मै
घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ
मै तो माँ के तिलक लागाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

हलवा छोले बनाऊ
मै तो भोग लगाऊ
अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

Credit Details :

Song: Phoolon Se Angana Sajaungi Jab Maiya Mere Ghar Aaenge
Singer: Rekha Garg
Music: RG Music
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।