Current Date: 18 Jan, 2025

नारी का भाग मईया तूने कैसा बनाया है

- Rekha Garg


नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है
हर युग में दुनिया ने इसे कितना सताया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

सीता जैसी नारी को रावण ने सताया है
उनके पति ने उनको बन बन में घुमाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

मीरा जैसी नारी को राणा ने सताया है
उनके पति उनको प्याला विष का पिलाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

अहिल्या जैसी नारी को इंद्र ने सताया है
उनके पति ने उनको पत्थर का बनाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

द्रोपदी जैसी नारी को कौरवो ने सताया है
उनके पति ने उनको देखो जुये में हराया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

कलयुग में नारी को दहेज़ ने सताया है
उनके पति ने उनको देखो जिन्दा जलाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है
हर युग में दुनिया ने इसे कितना सताया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

Credit Details :

Song: Naari Ka Bhaag Maiya Tune Kaisa Banaya Hai
Singer: Rekha Garg
Lyrics & Composer: Traditional
Music: Rinku Gujral

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।