Current Date: 22 Jan, 2025

तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएंगी

- Raju Bawra


तेरे जीवन में खुशियाँ तमाम आएगी ।
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी ।।

नौ महीने तन के सांचे में ढलती है माँ,
फिर जनम देती है हमको पलटी है माँ ।
दुख है जो बच्चो को हो माँ पहचान जाएगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी ।।

तेरे जीवन में खुसिया तमाम आएंगे ।
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी ।।

बोझ बरसो तलाक तो उठती है माँ,
जाग कर कितनी राते बिताती है माँ ।
तेरे जीवन में बेहतर मुकाम लाएगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी ।।

तेरे जीवन में खुशिया तमाम आएंगे ।
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी ।।

माँ ने पैदा किया तो अपनी पहचान है,
माँ हमारी तुम्हारी सबकी भगवन है ।
अपनी माँ को मना माँ वो मान जाएगी ।।

तेरे जीवन में खुशियाँ तमाम आएंगे ।
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी ।।

Credit Details :

Song: Tere Jeevan Mein Khushiyan Tamam Aayengi 
Singer: Raju Bawra 
Album: Tere Jeevan Mein Khushiyan Tamam Aayengi
Lyrics: Sardar Romi Ji, Yash Kumar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।