🎵सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार🎵
🙏 गायक: नरेंद्र चंचल
🎼 सगीत: सोनिक-ओमी
विवरण:
सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार एक प्रेरणादायक भजन है जिसे नरेंद्र चंचल ने गाया है। इस भजन में माता रानी के दरबार की महिमा का बखान किया गया है, जहाँ हर भक्त अपनी समस्याओं का हल पाता है। गायक माता रानी से दया की नज़र बनाए रखने की विनती करता है और बताता है कि कैसे उनके आशीर्वाद से हर गम और उलझन दूर हो जाती है। यह भजन श्रद्धालुओं के विश्वास को सशक्त करता है और माँ की ममता, दया और प्रेम का गुणगान करता है। माँ के दरबार में आने से जीवन के सभी कष्टों का समाधान मिलता है और भक्तों की झोलियाँ भरी जाती हैं। भजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि माता रानी का प्रेम और कृपा अनंत है और उनका आशीर्वाद हर किसी के जीवन को सुख और शांति से भर देता है।
गीत के बोल:
सच्ची है तू ,
सच्चा तेरा दरबार, माता रानिए…
कर दे दया की नज़र,
इक बार, माता रानिए…
ओ माता रानिये ।
जय जय माता रानिये ।।
क्या गम है कैसी उलझन ,
जब सर पे तेरा हाथ है,
हर दुःख में हर संकट में ,
माता तू हमारे साथ है ।।
तू प्यारी माँ और जग तेरा
परिवार माता रानिए ।
ओ माता रानिये
जय जय माता रानिये ।।
इक दो नहीं लाखो यहाँ ,
आये बना कर टोलिया,
अपनी जुबा खोले बिना ,
भर कर गए हैं झोलिया ।।
हरसुख मिलता है ,
करके तेरा दीदार माता रानिए ।
ओ माता रानिये ,
जय जय माता रानिये ।।
तेरी दया की बूँद भी ,
ममता का एक सागर बने,
पत्थर कई हीरे है माँ ,
दर को तेरे छू कर बने ।।
जन जन पे माँ है ,
तेरा बड़ा उपकार माता रानिए,
ओ माता रानिये ,
जय जय माता रानिये ।।
तू प्रेम की ज्योति जला,
हर दिल से नफरत को मिटा ,
रूठे हुए बिछड़े हुए ,
भाई से भाई को मिला ।।
युग युग तेरी पूजा ,
करे संसार माता रानिए,
ओ माता रानिये ,
जय जय माता रानिये ।।
Credit Details :
Song: Sacchi Hai Tu Saccha Tera Darbar
Singer: Narendra Chanchal
Music: Sonik-Omi
Lyrics: Naqsh Layalpuri
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।