🎵रण में कूद पड़ी महाकाली🎵
🙏 गायक: नरेंद्र चंचल
🎼 संगीत: नरेंद्र कोहली
विवरण:
रण में कूद पड़ी महाकाली भजन माँ काली की अद्वितीय शक्ति और वीरता का वर्णन करता है। भजन में महिषासुर जैसे दुष्ट राक्षसों से लड़ते हुए माँ काली की भयंकर रूप और युद्ध कला को दर्शाया गया है। उनके काले अस्त्र, शास्त्र, और मुंडमाल का उल्लेख करते हुए यह भजन शक्ति, साहस और विजय का प्रतीक है। माँ काली के त्रिशूल और गदा से दुश्मनों को पराजित करने की महिमा गाई गई है। इस भजन के माध्यम से भक्तों को माँ काली की असीम शक्ति का अहसास होता है, जो हर बुराई को नष्ट कर धर्म की स्थापना करती हैं।
गीत के बोल:
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...
जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ
महिषासुर ने क्रोध बढ़ाया
उठी देवता सबको डराया
सेना ले कर लड़ने आया
माँ ने दृष्टि डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...
जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ
योगिनियों ने शोर मचाया
भैरों ने खपर भरवाया
तीन वाण त्रिशूल गदा से
कोई बचा ना खाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...
जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ
मखीरा पी के माँ पे झपटा
मास सिंह के आ के रपटा
पूंछ घुमा के शेर ने पटका
बकने लगा वो गाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...
जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ
नही रुकी त्रिशूल की माया
योधन माँ ने गिराया
शरमा के फिर उठ नही पाया
देव बजावे ताली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...
जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ
Credit Details :
Song: Ran Mein Kood Padi Mahakali
Singer: Narendra Chanchal
Music Director: Narender Kohli
Lyricist: Namrata Narendra Chanchal, Mahant Omnath Sharma, Bilbir Nirdos, Ashok Sevadar, Ashok Soni, Pradeep Sahil
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।