सच्ची है तू ,
सच्चा तेरा दरबार, माता रानिए…
कर दे दया की नज़र,
इक बार, माता रानिए…
ओ माता रानिये ।
जय जय माता रानिये ।।
क्या गम है कैसी उलझन ,
जब सर पे तेरा हाथ है,
हर दुःख में हर संकट में ,
माता तू हमारे साथ है ।।
तू प्यारी माँ और जग तेरा
परिवार माता रानिए ।
ओ माता रानिये
जय जय माता रानिये ।।
इक दो नहीं लाखो यहाँ ,
आये बना कर टोलिया,
अपनी जुबा खोले बिना ,
भर कर गए हैं झोलिया ।।
हरसुख मिलता है ,
करके तेरा दीदार माता रानिए ।
ओ माता रानिये ,
जय जय माता रानिये ।।
तेरी दया की बूँद भी ,
ममता का एक सागर बने,
पत्थर कई हीरे है माँ ,
दर को तेरे छू कर बने ।।
जन जन पे माँ है ,
तेरा बड़ा उपकार माता रानिए,
ओ माता रानिये ,
जय जय माता रानिये ।।
तू प्रेम की ज्योति जला,
हर दिल से नफरत को मिटा ,
रूठे हुए बिछड़े हुए ,
भाई से भाई को मिला ।।
युग युग तेरी पूजा ,
करे संसार माता रानिए,
ओ माता रानिये ,
जय जय माता रानिये ।।
Credit Details :
Song: Sacchi Hai Tu Saccha Tera Darbar
Singer: Narendra Chanchal
Music: Sonik-Omi
Lyrics: Naqsh Layalpuri
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।