Current Date: 21 Nov, 2024
YouTube Video Thumbnail

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye - Aasha 1980 Songs - Jeetendra - Reena Roy

- Mohammed Rafi & Narendra Chanchal


🎵तूने मुझे बुलाया शेरावालिये🎵

🙏 गायक: मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल
🎼 गीत: आनंद बख्शी

विवरण:
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए एक शक्तिशाली भजन है, जिसे मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल ने अपनी भावपूर्ण आवाज़ में गाया है। यह भजन माँ शेरावाली की महिमा और भक्तों के प्रति उनकी कृपा का अद्भुत चित्रण करता है। इस गीत में भक्तों के आह्वान का जवाब माँ शेरावाली की दिव्य उपस्थिति से मिलता है, जो शक्ति, साहस, और सुरक्षा प्रदान करती हैं।

मुख्य भाव: भजन में माँ शेरावाली की आराधना और उनकी कृपा से भरे आशीर्वाद का वर्णन है, जो भक्तों को हर संकट से उबारती हैं और शक्ति का संचार करती हैं।

इस भजन को सुनते ही आप माँ शेरावाली की कृपा में डूब जाएंगे और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को संवारने का अनुभव करेंगे।

गीत के बोल:
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
ओ ज्योता वालिये, ओ पहाड़ा वालिये,
महरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ।।
ओ सारे बोलो, जय माता दी ।।
ओ आते बोलो, जय माता दी ।।
ओ जाते बोलो, जय माता दी ।।
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी ।।
ओ पार निकले, जय माता दी ।।
देवी माँ भोली, जय माता दी ।।
भर दे झोली, जय माता दी ।।
वादे के दर्शन, जय माता दी ।।
जय माता दी, जय माता दी ।।

Credit Details :

Song: Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye
Singer: Mohammed Rafi, Narendra Chanchal
Music Director: Laxmikant-Pyarelal
Lyricist: Anand Bakshi

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।