Current Date: 21 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

मईया भवन में कैसे आऊं तेरा शेर खड़ा पहरे पे - Mata Bhajan | Navratri

- Meenakshi Mukesh


🎵मईया भवन में कैसे आऊं🎵

🙏 गायक: मीनाक्षी मुकेश
🎼 सगीत: रिंकू गुजराल

विवरण:
मईया भवन में कैसे आऊ मीनाक्षी मुकेश द्वारा गाया गया एक सुंदर भजन है, जिसमें भक्त माँ के भवन में प्रवेश करने की कठिनाई को व्यक्त करता है क्योंकि माँ का शेर पहरे पर खड़ा है। यह भजन माँ के शक्ति और भक्त की भक्ति का प्रतीक है, जो माँ की सुरक्षा में आने के लिए अपने श्रद्धा भाव को व्यक्त करता है।

इस भजन को सुनते हुए माँ की शक्तिशाली उपस्थिति और उसकी सुरक्षा का अनुभव करें, और अपने दिल से माँ की आराधना करें।

गीत के बोल:
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
तेरा शेर खड़ा पेहरे पे तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे

हम बड़ी दूर से आये जल भर भर लोटा लाये
मैया चरण कैसे धुलाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे

हम बड़ी दूर से आये और दिया बाती लाये
मैया ज्योत मै कैसे जगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे

हम बड़ी दूर से आये चन्दन और रोली लाये
मैया तिलक मै कैसे लगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे

हम बड़ी दूर से आये लेहेंगा चुनरी लाये
मैया चुनरी कैसे चढ़ाउ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे

हम बड़ी दूर से आये हल्वा और पूरी लाये
मैया भोग कैसे लगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे

Credit Details :

Song: Maiya Bhawan Mein Kaise Aau
Singer: Meenakshi Mukesh
Lyrics & Composer: Traditional
Music: Rinku Gujral

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।