Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bigdi Meri Bana De Devi Bhajan - Full Song - Beta Bulaye

- Lakhbir Singh Lakkha


🎵बिगडी मेरी बना दे🎵

🙏 गायक: लखबीर सिंह लक्खा
🎼 संगीत: दुर्गा-नटराज

विवरण:
बिगड़ी मेरी बना दे भजन माँ दुर्गा की शक्ति और करुणा को व्यक्त करता है, जिसमें भक्त अपनी बिगड़ी हुई स्थिति से उबरने और माँ के आशीर्वाद से जीवन को संवारने की प्रार्थना करता है। इस भजन में भक्त माँ से अपनी भक्ति और समर्पण की भावना व्यक्त करता है और उनके दर्शन की आकांक्षा करता है। वह माँ से यह अनुरोध करता है कि जैसे अन्य भक्तों को माँ ने अपनी कृपा से संजीवनी दी है, वैसे ही वह भी माँ के आशीर्वाद से अपना जीवन सुधार सके। यह भजन माँ के प्रति विश्वास और श्रद्धा को दर्शाता है, और यह विश्वास दिलाता है कि माँ की उपस्थिति से जीवन की सभी मुश्किलें आसान हो जाती हैं।

गीत के बोल:
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

सदा पापी से पापी को भी तुम,
मां भव सिंधु तारी हो,
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो,
न जाने कोन ऐसी भुल,
मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को मां,
मन से बिसारी हो॥

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया॥

आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,मेरी मैया शेरों वाली,
मुझ को दरश दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया॥

‘शर्मा’ पे मेरी मैया द्रष्टि दया की कर माँ,
चरणों की धूल देकर ‘लख्खा’ की झोली भर माँ,
मरते को अब जीलादे ए शेरों वाली मैया॥

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

Credit Details :

Song: Bigdi Meri Bana De
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga-Natraj
Lyricist: Guru Ji Ram Lal Sharma, Saral Kavi, Shyam Sundar Ji Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।