Current Date: 19 Dec, 2024

दूजा कोई द्वार ना दिखे

- Lakhbir Singh Lakkha


तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ ।
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ।।

अपना दुखडा मै किसको सुनाओ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ।
तेरे दर को मै छोड कहा जाओ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ।।

इक आस मुझे तुमसे है मैया,
टूटे कही न विश्वास मेरा मैया ।
तेरे सिवा कहा झोली फैलाऊ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ।।

तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ ।।

तेरे आगे मैने दामन पसरा है,
मुझको ये मैया तेरा ही सहारा है ।
कहा जाऊ जहा जाके कुछ पाउ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ।।

तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ ।।

मै भी आया मैया बन के सवाली है,
तेरे दर से गया न कोई ख़ाली है ।
कैसे आज में निराश होंके जाऊ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे ।।

तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ ।।

Credit Details :

Song: Dooja Koi Dwar Na Dikhe
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga-Natraj
Lyricist: Deep Mohamdabadi
Album: Sundar Saja Hai Dwara

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।