🎵मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो🎵
🙏 गायक: कोमल गौरी
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल
विवरण:
मैया को लग गई नजरिया एक भक्ति गीत है जिसमें कोमल गौरी ने माँ दुर्गा की महिमा और सुंदरता का वर्णन किया है। इस भजन में भक्त माँ के रूप और श्रृंगार को सुंदरता से सजाते हैं और फिर उनकी नजर उतारने की प्रार्थना करते हैं। गीत में यह व्यक्त किया गया है कि कैसे भक्त अपनी श्रद्धा से माँ को सुंदर बनाने का प्रयास करते हैं, और माँ की रक्षा के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। भजन में टीका लगाने और नजर उतारने के माध्यम से भक्तों की माँ के प्रति अडिग श्रद्धा और प्रेम को दर्शाया गया है।
गीत के बोल:
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
टीका लगा दो कोई टीका लगा दो,
सोलह श्रृंगार कर मंदिर में बैठी,
मंदिर में बैठी मंदिर में बैठी,
कैसी सुंदर सुरतिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
फूलों का गजरा मालन ले आई,
ला के मैया खूब सजाई,
मालन की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
गले का हरवा सुनार ले आया,
ला के मैया को खूब सजाया,
सुनार की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
लहंगा चुनरी बजाज ले आया,
ला के मैया खूब सजाया,
बजाज की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
कोई काजल की डिबिया ले आओ,
ला के मैया की नजर उतारे,
मैया के लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
भक्तो की टोली द्वारे खड़ी है,
देखे सुंदर सुरतिया माँ की लेते बलईया,
मैया के लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो
Credit Details :
Song: Maiya Ko Lag Gayi Nazariya Koi Tika Laga Do
Singer: Komal Gouri
Music: Pardeep Panchal
Lyrics & Composer: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।