Current Date: 18 Jan, 2025

लाल फूलों की आई है बहार

- Komal Gouri


लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में,

फुल चढ़ाने को गणपति आए,
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाए,
होके मूषक सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में,

फुल चढाने को ब्रम्हा जी आए,
संग में अपने ब्रम्हाणी को लाए,
होक हंस सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में,

फुल चढ़ाने को विष्णु जी आए,
संग में अपने लक्ष्मी को लाए,
हो के गरुड़ सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में,

फुल चढ़ाने को शंकर जी आए,
संग में अपने गौरा माँ को लाए,
होके बैल सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में,

फुल चढाने को राम जी आए,
संग में अपने सीता माँ को लाए,
होके रथ पे सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में,

फुल चढाने को कान्हा जी आए,
संग में अपने राधा को लाए,
होक मोर सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में

Credit Details :

Song: Lal Phoolo Ki Aayi Hai Bahar
Singer: Komal Gouri
Music: Pardeep Panchal
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।