Current Date: 18 Dec, 2024

नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया

- Komal Gouri


नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,
बारह महीने मैया कहीं भी रहना,

जयपुर से तेरी मैया चुनरी मंगाई,
चुनरी मंगाई तेरी चुनरी मंगाई,
चुनरी ओढ़ के जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

दिल्ली से तेरा मैया चोला मंगाया,
चोला मंगाया तेरा चोला मंगाया,
चोला पहन के जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

मुकुट तेरा गुजरात से मंगाया,
गुजरात से मंगाया गुजरात से मंगाया,
मुकुट पहन के जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

मुंबई से तेरा सिंगार मंगाया,
सिंगार मंगाया सिंगार मंगाया,
सिंगार करके जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

घर में छप्पन भोग बनाए,
भोग बनाए मैया भोग बनाए,
भोजन करके जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया

Credit Details :

Song: Nau Din Mere Ghar Aana Jagdambe Maiya
Singer: Komal Gouri
Music: Pardeep Panchal
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।