🎵सारे जग में मैया सा दरबार नहीं🎵
🙏 गायक: जुली सिंह
विवरण:
सारे जग में मैया सा दरबार नहीं - जुली सिंह - इस भक्ति गीत में माँ के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त किया गया है। गीत के बोल माँ की दिव्य कृपा और आशीर्वाद की महिमा को उजागर करते हैं। यह भजन भक्तों को माँ की शरण में जाकर उनके मार्गदर्शन, सुरक्षा और आध्यात्मिक उन्नति की प्रेरणा देता है। गीत की ऊर्जा श्रोताओं के दिलों में विश्वास और आशा का संचार करती है। चाहे आप शांति, सुख, या देवी माँ के आशीर्वाद की तलाश कर रहे हों, यह भजन माँ से जुड़ने और उनके अनंत प्रेम का अनुभव करने का एक उत्तम माध्यम है।
गीत के बोल:
दरबार तेरा दरबारों में
एक खास एहमियत रखता है
ओर उसको वैसा मिलता है
जो जैसी नियत रखता है
सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं
जिसने जोड़ा माँ से नाता
बन गई उसकी भाग्य विधाता
ओर किसी की पड़ती उसे दरकार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं
झूम के गाओ भक्तो
ये मौका रोज रोज नहीं आता
रोज रोज नहीं आता मौका
रोज रोज नहीं आता मौका
नागिन धुन
आता तरी देवा मला पावशील का धुन
पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके
जरा सा जरा जरा सा जरा
जरा सा जरा सिधो हो जा सावरिया
मारो पल्लो लटके
थोडी सी नहीं ज्यादा मेहर चाहिए
तुम्हारी दया की नजर चाहिए
दीवाने है दिवानो को ना घर चाहिए
तुम्हारी दया की मेहर चाहिए
Credit Details :
Song: Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi
Singer: Juli Singh
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।