🎵भर दो झोली मेरी शेरावाली🎵
🙏 गायक: इशरत जहां
🎼 सगीत: अंशुमन बैंड कानपुर
विवरण:
भर दो झोली मेरी शेरोवाली" इशरत जहां द्वारा गाया गया एक भावपूर्ण भजन है। इस भजन में भक्त माँ शेरावाली से प्रार्थना करते हैं कि उनकी झोली आशीर्वादों से भर दें, क्योंकि माँ के दर से कोई भी खाली हाथ लौटकर नहीं जाता। माँ शेरावाली को संसार की दुखों का सहारा और बेकसों की मददगार बताया गया है। भजन में यह भी वर्णन है कि भक्त रंजो मुसीबतों में फंसे हुए हैं और माँ से उनकी समस्याओं को दूर करने की गुहार लगा रहे हैं। भक्त इस विश्वास के साथ दरबार में आते हैं कि माँ उनकी झोली को भरकर उन्हें निराश नहीं करेंगी।
गीत के बोल:
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी
बेकसों की मदतगार हो मैया जी
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए
सबसे मुश्किल में है हारे हुए
शेरावाली जरा हमको भी भिक दो
दरपे आए है झोली पसारे हुए
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली
Credit Details :
Song: Bhar Do Jholi Meri Sherawali
Singer: Isharat Jahan
Music: Anshuman Band Kanpur
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।