Current Date: 21 Nov, 2024
YouTube Video Thumbnail

Sohna Najara Bhawna Da - Baba Ji

- Hansraj Raghuwanshi


🎵सोहना नजारा भावना दा🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: परमजीत पम्मी

विवरण:
सोहणा नजारा भवनां दा एक भावपूर्ण भजन है, जिसे हंसराज रघुवंशी ने अपनी मनमोहक आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में माँ के पवित्र धाम की सुंदरता और ऊँचाई का वर्णन किया गया है, जहाँ भक्त माँ के दिव्य दर्शन और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए आते हैं। भक्त माँ के दरबार में आकर अपनी सभी परेशानियों का समाधान पाते हैं और माँ की कृपा का अनुभव करते हैं।

इस भजन को सुनते ही आप माँ के दिव्य भवन की सुंदरता में खो जाएंगे और माँ की कृपा का अनुभव करेंगे, जो आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं।

गीत के बोल:
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा

भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे मंदिरा दा
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा

बगला मुखी मैया वणखंडी बसिया
बगला मुखी मैया वणखंडी बसिया
बगला मुखी मैया वणखंडी बसिया
बगला मुखी मैया वणखंडी बसिया

राम बसे मशरुर माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा

नैणा दियां धारा मैया नैणा बसिया
नैणा दियां धारा मैया नैणा बसिया
नैणा दियां धारा मैया नैणा बसिया

वे नरसिंह बसेया बजार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा

जमुआ किनारे मैया बसण बसिया
जमुआ किनारे मैया बसण बसिया
जमुआ किनारे मैया बसण बसिया
जमुआ किनारे मैया बसण बसिया

भोला बसा भरमार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा

छिपरा किनारे मैया काली बसिया
छिपरा किनारे गढ़ काली बसिया हो
छिपरा किनारे मैया काली बसिया
छिपरा किनारे गढ़ काली बसिया

उजैन बसे महाकाल माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा

एक किनारे मैया कालका बसिया
एक किनारे मैया कालका बसिया

वे पैनाहारी देव सिद्ध धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा
भवन बणा वे ऊँची धार माइये
सोहणा नजारा तेरे भवना दा

Credit Details :

Song: Sohna Najara Bhawna Da
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Paramjeet Pammi 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।