Current Date: 03 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Navratri Special 2023 - Sohna Darbaar - K Saklani - Music Video - Ricky T

- Hansraj Raghuwanshi


🎵सोहना दरबार🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 गीत: शेखर अस्तित्व

विवरण:
सोहणा दरबार एक भक्ति भजन है, जिसे हंसराज रघुवंशी ने भावपूर्ण आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में माँ शेरांवाली के दिव्य दरबार की सुंदरता और उसमें गूंजती जयकारों का अद्भुत वर्णन किया गया है। भक्त माँ जगदम्बा से आशीर्वाद की प्रार्थना करते हुए उनकी कृपा का अनुभव करते हैं।

इस भजन को सुनकर माँ शेरांवाली की दिव्यता और उनके दरबार की शोभा में खो जाएं और अपने जीवन में उनकी कृपा का अनुभव करें।

गीत के बोल:
सोहणा सजा है तेरा द्वारा,
गूंज रहा तेरा जयकारा,
हो रही जय जयकार,

सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां,
भक्तों की सुन लो पुकार,
मां शेरां वाली जगदम्बा,

और किसे मैं अपने,
आंसू दिखाऊं,
किसको अपने,
मन का दर्द दिखाऊं,
मतलब का है संसार,
मां शेरां वाली जगदम्बा,

सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां,
भक्तों की सुन लो पुकार,
मां शेरां वाली जगदम्बा…

दिल से जहां भी,
जिसने तुझको पुकारा,
तूने दिया है मैया,
सबको सहारा,
नैया है मेरी मझदार,
मां शेरावाली जगदम्बा,

सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां,
भक्तों की सुन लो पुकार,
मां शेरां वाली जगदम्बा…

भक्ति ना जानू मैं तो,
पूजा ना जानू,
तेरे सिवा मैं कोई,
दूजा ना जानू,
सांचा है तेरा दरबार,
मां शेरावाली जगदम्बा,

सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां,
भक्तों की सुन लो पुकार,
मां शेरां वाली जगदम्बा….

तेरी शरण में आया,
झोली पसारे,
खाली ना जाऊंगा मैं,
दर से तुम्हारे,
तुम हो दया का भंडार,
मां शेरावाली जगदम्बा,

सोहणा सजा है दरबार,
मां शेरां वाली तेरा मां,
भक्तों की सुन लो पुकार,
मां शेरां वाली जगदम्बा।

Credit Details :

Song: Sohna Darbaar
Singer & Composer: Hansraj Raghuwanshi 
Lyrics: Shekhar Astitwa
Music: Ricky T Giftrulers

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।