Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

मैं तो घर को ही मंदिर बनाऊंगी तीर्थ नहीं जाऊंगी - Haryanvi Folk Bhajan

- Dolly Sharma


🎵मैं तो घर को ही मंदिर बनाऊंगी🎵

🙏 गायक: डॉली शर्मा
🎼 सगीत: रिंकू गुजराल

विवरण:
मैं तो घर को ही मंदिर बनाऊंगी डॉली शर्मा द्वारा गाया गया एक भक्ति भजन है, जिसमें भक्त अपने घर को ही मंदिर बनाने की बात करती है। इस भजन के माध्यम से, भक्त अपनी श्रद्धा और विश्वास को घर-परिवार में ही पूजा और आराधना के माध्यम से प्रकट करती है, तीर्थ जाने की आवश्यकता को नकारते हुए।

यह भजन हमें यह सिखाता है कि सच्ची भक्ति के लिए किसी खास स्थान की जरूरत नहीं होती, बल्कि हर दिन अपने जीवन में प्रभु को समर्पित करना ही सबसे बड़ी पूजा है।

गीत के बोल:
ससुर मेरे को राजा दशरथ बनाउंगी
साँस को कौशल्या बनाउंगी
तीर्थ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी
तीर्थ नही जाउंगी

जेठ मेरे को राजा राम बनाउंगी
जिठानी को सीता बनाउंगी
तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी
तीर्थ नही जाउंगी

देवर मेरे को लक्ष्मण बनाउंगी
दुरानी को उर्मिला बनाउंगी
तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी
तीर्थ नही जाउंगी

ननदोई मेरे को मै कान्हा बनाउंगी
ननदी को राधा बनाउंगी
तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी
तीर्थ नही जाउंगी

राजा मेरे को मै तो विष्णु बनाउंगी
खुद लक्ष्मी बन जाउंगी
तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी
तीर्थ नही जाउंगी

Credit Details :

Song: Main To Ghar Ko hi Mandir Banaungi
Singer: Dolly Sharma
Music: Rinku Gujral
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।