Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

मैया अमरकंटक वाली - Maiya Amarkantak Wali - Narmada Bhajan

- Charanjeet Singh Sondhi


🎵मैया अमरकंटक वाली🎵

🙏 गायक: चरणजीत सिंह सोंधी
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
मैया अमरकंटक वाली एक भावपूर्ण भजन है, जिसे चरणजीत सिंह सोंधी ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में माँ अमरकंटक वाली की महिमा का वर्णन किया गया है, जो अपनी भोली भाली प्रकृति और सरलता से भक्तों का मन मोह लेती हैं। साधु-संत माँ के दरबार में उनके गुणगान करते हैं और श्रद्धा से ताली बजाते हुए उनकी आराधना करते हैं।

यह भजन सुनकर आप भी माँ अमरकंटक वाली की कृपा और भक्ति में लीन हो जाएंगे और उनके आशीर्वाद का अनुभव करेंगे, जो आपके जीवन में शांति और संतोष लाएंगे।

गीत के बोल:
मैया अमरकंट वाली
तुम हो मा भोली भाली
तेरे गुण गाते है साधु
मा बजा बजा के ताली

भूरे मगर पर कीन्ही सवारी
हाथ कमल का फूल
सबको देती रिद्धि सिद्धि
हमे गई क्यो भूल

नही हमारा कुटुम कबीला
नही मात और तात
हम तो आए शरण तिहारी
शरण पड़े की लाज

निर्धनियो को धन देती
मा अज्ञानी को ज्ञान
अभिमानी का मान मिटाती
खोती नाम निशान

लाखी पापी तुमने तारे
लगी ना पल की देर
अब तो मैया मेरी
बारी ई कहा लगाई देर

Credit Details :

Song: Maiya Amarkantak Wali
Singer: Charanjeet Singh Sondhi
Music: Charanjeet Singh Sondhi
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।