Current Date: 27 Jan, 2025

भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये

- Babla Mehta


भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये,
ओ मईया तेरे दरबार में हां,
तेरे दीदार को मैं आऊंगा,
कभी ना फिर जाऊँगा,
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये।।

शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये,
नी सच्चियाँ ज्योतावालिये, लाटावालिये।।

तेरे ही दर के है हम तो भिखारी,
जाएं कहा ये दर छोड़ के, हां छोड़ के,
तेरे ही संग बाँधी भक्तो ने डोरी,
सारे जहां से नाता तोड़ के, हां तोड़ के।।

शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये,
नी सच्चियाँ ज्योतावालिये, लाटावालिये।।

भेजा हैं बुलावा तूने शेरावालिये,
ओ मईया तेरे दरबार,
में हां तेरे दीदार को मैं आऊंगा,
कभी ना फिर जाऊँगा,
भेजा हैं बुलावा तूने शेरावालिये।।

फूलों में तेरी ही खुशबु है मईया,
चंदा में तेरी ही चांदनी, हां चांदनी,
तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतिया,
सूरज में तेरी ही रौशनी, हां रौशनी।।

शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये,
नी सच्चियाँ ज्योतावालिये, लाटावालिये।।

भेजा हैं बुलावा तूने शेरावालिये,
ओ मईया तेरे दरबार,
में हां तेरे दीदार को मैं आऊंगा,
कभी ना फिर जाऊँगा,
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये।।

Credit Details :

Song: Bheja Hai Bulawa Tune Sherawaliye
Singer: Babla Mehta
Album:  Mamta Ka Mandir Vol-1
Music Director: Aadesh Shrivastava
Lyrics: Kulwant Jani

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।