Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein - Gulshan Kumar - JAI JAGJANNI

- Babla Mehta


🎵मन लेके आया माता रानी के भवन में🎵

🙏 गायक: बबला मेहता
🎼 सगीत: अरुण पौडवाल

विवरण:
मन लेके आया माता रानी के भवन में एक भावपूर्ण भजन है जिसे बाबला मेहता ने गाया है। इस भजन में भक्त माता रानी के भवन में आने और वहाँ सुख पाने की अनुभूति का वर्णन करते हैं। गायक माता रानी की महिमा का गुणगान करते हुए उनकी शक्ति और कृपा का जिक्र करते हैं। भजन में माता रानी के दिव्य तेज और उनके दरबार में श्रद्धा के साथ आने वाले भक्तों का उल्लेख है। यह भजन भक्तों को माता की भक्ति में लिपटे होने और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख और शांति पाने की प्रेरणा देता है। माता रानी के प्रति भक्ति और श्रद्धा का यह भजन एक संगीनी और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।

गीत के बोल:
मन लेके आया,
माता रानी के भवन में ।
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।।

मन लेके आया ।
माता रानी के भवन में ।।

जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ ।
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ ।।

मैं जानू वैष्णव माता,
तेरे ऊँचे भवन की माया ।
भैरव पर क्रोध में आके,
माँ तूने त्रिशूल उठाया ।।

वो पर्बत जहां पे तूने,
शक्ति का रूप दिखाया ।
भक्तो ने वहीँ पे मैया,
तेरे नाम का भवन बनाया ।।

बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
मन लेके आया,
माता रानी के भवन में ।।

जय जय माँ, अम्बे माँ ।
जय जय माँ, जगदम्बे माँ ।।

तेरे तेज ने ज्वाला मैया,
जब उजियारा फैलाया ।
शाह अकबर नंगे पैरों,
तेरे दरबार में आया ।।

तेरी जगमग ज्योत के आगे,
श्रद्धा से शीश झुकाया ।
तेरे भवन की शोभा देखी,
सोने का क्षत्र चढ़ाया ।।

बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया ।
माती रानी के भवन में ।।

मन लेके आया,
माता रानी के भवन में ।।

जय जय माँ, अम्बे माँ ।
जय जय माँ, जगदम्बे माँ ।।

हे चिंतपूर्णी माता,
तेरी महिमा सबसे न्यारी ।
दिए भाईदास को दर्शन,
तू भक्तो की है प्यारी ।।

जो करे माँ तेरा चिंतन,
तू चिंता हर दे सारी ।
तेरे भवन से झोली भरके,
जाते हैं सभी पुजारी ।।

बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।
मन लेके आया,
माता रानी के भवन में ।।

जय जय माँ, अम्बे माँ ।
जय जय माँ, जगदम्बे माँ ।।

माँ नैना देवी तूने,
यह नाम भगत से पाया ।
नैना गुज्जर को तूने,
सपने में दरश दिखाया ।।

आदेश पे तेरे उसने,
तेरा मंदिर बनवाया ।
जीवन भर बैठ भवन में,
माँ तेरा ही गुण गया ।।

बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।

मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया,
माती रानी के भवन में ।

जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ
जय जय माँ, अम्बे माँ,
जय जय माँ, जगदम्बे माँ

Credit Details :

Song: Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein 
Singer: Babla Mehta
Album: Jai Jagjanni
Composer: Arun Paudwal
Lyrics: Naqsh Layalpuri

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।