🎵भोर भाई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे🎵
🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 सगीत: अरुण पौडवाल
विवरण:
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे एक सुंदर भजन है जिसे अनुराधा पौडवाल ने गाया है। इस भजन में माँ अम्बे की महिमा का गुणगान किया गया है, जिसमें सुबह की आरती का विशेष उल्लेख है। मंदिर में गूंजती जयकार, सोने से सजी आरती, और सच्ची ज्योत माँ अम्बे की कृपा और आशीर्वाद का प्रतीक हैं। भक्त जन माँ की आरती करते हुए, उनके चरणों का ध्यान करते हुए जीवन की सुख-शांति की कामना करते हैं। भजन में माँ त्रिकुटा और पहाड़ा वाली माँ की स्तुति की गई है, जो भक्तों के दुखों को हरती हैं और सच्चे प्रेम से उनकी आराधना करने वालों को फल देती हैं।
गीत के बोल:
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे दरबारा वाली आरती जय माँ ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ ॥
Credit Details :
Song: Bhor Bhai Din Chadh Gaya Meri Ambe
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।