Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

ओ आये तेरे भवन O Aaye Tere Bhawan - Lyrical Video - Jai Maa Vaisno Devi

- Anuradha Paudwal & Sonu Nigam


🎵ओ आए तेरे भवन🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल और सोनू निगम
🎼 संगीत: अमर-उत्पल

विवरण:
ओ आये तेरे भवन भजन माँ दुर्गा के प्रति अडिग श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है, जिसमें भक्त माँ के दरबार में आकर आनंदित होते हैं। भजन में इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जहाँ भक्त माँ के चरणों में आकर भक्ति का धन प्राप्त करते हैं और पूरी धरती में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है। फूलों की रंगोली, गंगा की धारा और दीपों की रोशनी से माँ का स्वागत किया जाता है, और भक्त पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं। इस भजन में माँ के दर्शन से आत्मा की पवित्रता और मन की शांति की ओर संकेत किया गया है।

गीत के बोल:
आये तेरे भवन, 
देदे अपनी शरण,
रहे तुझ में मगन, 
थाम के यह चरण ।
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, 
हे माता जलती रहे ॥

उत्सव मनाये, नाचे गाये,
चलो मैया के दर जाएँ ।
चारो दिशाए चार खम्बे बनी हैं,
मंडप में आत्मा की चारद तानी है ।
सूरज भी किरणों की माला ले आया,
कुदरत ने धरती का आँगन सजाया ।
करके तेरे दर्शन, 
झूमे धरती पवन,
सन नन नन गाये पवन, 
सभी तुझ में मगन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, 
हे माता जलती रहे ॥

फूलों ने रंगों से रंगोली सजाई,
सारी धरती यह महकायी ।
चरणों में बहती है गंगा की धरा,
आरती का दीपक लगे हर एक सितारा ।
पुरवैया देखो चवर कैसे झुलाए,
ऋतुएँ भी माता का झुला झुलायें ।
पा के भक्ति का धन, 
हुआ पावन यह मन,
कर के तेरा सुमिरन, 
खुले अंतर नयन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, 
हे माता जलती रहे ॥

Credit Details :

Song: O Aaye Tere Bhawan
Singers: Anuradha Paudwal, Sonu Nigam
Artists: Gulshan Kumar, Anuradha Paudwal
Music Director: Amar-Utpal
Lyricist: Bharat Acharya

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।