🎵मेरी चुड़ी अमर कर देना माँ🎵
🙏 गायक: अनु दुबे
🎼 सगीत: छोटे बाबा
विवरण:
मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ एक भावपूर्ण भजन है जिसे अनु दुबे ने गाया है। इस भजन में शेरावाली माँ से विनती की जा रही है कि वह अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और गायक के सुहाग को अमर कर दें। माँ से प्रार्थना की जा रही है कि उनकी मेहंदी और चूड़ियों का रंग कभी न फीके, सिंदूर हमेशा चमकता रहे, और सातों जन्मों तक वह सुहागन बनी रहें। लाल चुनरी, लाल चूड़ी, और माँग का सिंदूर इस भजन में विशेष महत्व रखते हैं, जो माँ की असीम कृपा का प्रतीक हैं। माँ की कृपा से जीवन खुशियों से भरा रहे, यही कामना की जा रही है।
गीत के बोल:
शेरावाली जय हो तेरी
जोतावाली जय हो तेरी
लाटावाली जय हो तेरी
जय हो तेरी जय
मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ
मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ
लाल रखना मा मेहंदी की लाली
लाल चूड़ी हाथो में मेरे खनके
रहु सातो जनम मैं सुहागन
लाल सिंदूर से माँग मेरी दमके
हो मेरी मेहंदी अमर कर देना माँ
मेरा सिंदूर ना मिटाने देना माँ
मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ
लाल चुनरी चोला तुझको चढ़ावू
लाल रंग ही लगे तुझको प्यारा
मैं तो तेरे ही लाल की हू दुल्हन
घर ख़ुसीयो से भर दो हमारा
बस इतनी कृपा कर देना माँ
मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ
मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ
चमकती रहे माथे की बिंदिया
तेरी किरपा से ओ मैया चमके
तेरी बेटी बने लालो वाली
लाल देके आँचल मेरा भरदो
सदा चरनो में अपने रखना माँ
मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ
Credit Details :
Song: Meri Chudi Amar Kar Dena Maa
Singer: Anu Dubey
Album: He Jagtaran Maiya
Lyrics: R R Pankaj
Music Director: Chhote Baba
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।