Current Date: 08 Jan, 2025

कदम कदम पर साथ है मैया तुम्हारा

- Ajit Minocha


कदम कदम पर साथ है
मैया तुम्हारा ओ मैया तुम्हारा
एक जन्म क्या…
जन्म जन्म तक लूंगा नाम तुम्हारा
कदम कदम पर साथ है
मैया तुम्हारा ओ मैया तुम्हारा

मेरा मन कहता है
दर्शन आज करुंगा
अपने दिल की बाते
मां से आज कहूंगा
दिल की बाते सुनकर
मैया देगी भव से किनारा
कदम कदम पर साथ है
मैया तुम्हारा ओ मैया तुम्हारा

चिंता हरने वाली
सब पर कर्म करती
कितने रूप बदल कर
सबकी लाज बचाती
मां शक्ति मां काली दुर्गा
देती सबको सहारा
कदम कदम पर साथ है
मैया तुम्हारा ओ मैया तुम्हारा

भक्तो की सुन विनती
आओ मां आ जाओ
शर्मा को भी माता
दर्शन दिखलाओ
सदा सदा खुशियों में झूमे
हर संसार तुम्हारा
कदम कदम पर साथ है
मैया तुम्हारा ओ मैया तुम्हारा

Credit Details :

Song: Kadam Kadam Par Sath Hai Maiya Tumhara
Singer: Ajit Minocha
Music: Bablu Mathus
Album: Maa Betiyan Kyou Parai Hai

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।