Current Date: 19 Jan, 2025

Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर अपने घर को इस तरह सजाएं, देखने वाले घर सजाने के टिप्स मांगने लगेंगे।

- Bhajan Sangrah


दिवाली आते ही सबसे पहला काम शुरू होता है सफाई का और अगर आप अपने घर के वही पुराने लुक से बोर हो गए हैं तो इस दिवाली अपने घर को नया ट्रेडिशनल लुक दें। तो आइए जानते हैं इस दिवाली घर को कैसे सजाएं और क्या है खास?

लाइट में लोगों को भा रहा है इटैलियन पैटर्न
हैंगिंग झूमर, रंगीन झालरों के साथ ही इस बार इटैलियन पैटर्न की लाइट्स भी मार्केट में कई तरह की आई हुई हैं, जो कस्टमर्स को खूब भा रही हैं। न्यू लाइक शॉप की ओनर ज्योति गुप्ता कहती हैं कि आमतौर पर लोग पहले एलईडी में कलरफुल, म्यूजिकल और रोटेटिंग लाइट्स खरीदना ही पसंद करते थे, लेकिन इस बार उनको इटैलियन पैटर्न की क्रिस्टल हैंगिंग और कलरफुल डिजाइनर लडि़यां भी पसंद आ रही हैं। इसके अलावा, डिमांड में कलरफुल झूमर भी हैं, जिनमें आप पैन ड्राइव लगाकर गाने भी सुन सकते हैं। इन खूबसूरत झूमर में गोल, लम्बे, चौड़े के साथ ही एल शेप, यू शेप आदि हर तरह के बड़े और छोटे डिजाइन हैं, जो आसानी से कही भी लगाए जा सकते हैं। कांच वाली झालर की डिमांड भी खासी बनी हुई है।

रंगोली तैयार करें क्रिस्टल और बीड्स से
घर की एंट्री पर बनाई गई रंगोली घर को बेहद खूबसूरत लुक देती है। आमतौर पर लोग फूलों या रंगों की रंगोली बनाते हैं, लेकिन इस बार मार्केट में रंगोली बनाने के लिए कलर के अलावा क्रिस्टल और बीड्स में भी खासी वैरायटी आई हुई है। यह रंगोली दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है और खासतौर से लाइट में इस रंगोली की खूबसूरती देखते ही बनती है।

 

इसमें आपको बीड्स में तो वैरायटी खासी मिलेगी ही, वहीं क्रिस्टल भी कई आकार में मिल जाएंगे। आपको बीड्स और क्रिस्टल का 50 का सेट 300 से 500 तक में, तो 100 का सेट 350 से 600 रुपये तक में मिल जाएगा। हालांकि इसमें कीमत क्रिस्टल और बीड्स की क्वालिटी पर काफी हद तक निर्भर करती है।

 

कलरफुल दीयों से सजाएं मेन गेट
दिवाली पर घर को सजाने के लिए दीयों का इस्तेमाल तो हमेशा से ही किया जाता रहा है, लेकिन इस बार आप दीयों से घर को ज्यादा खूबसूरत दिखा सकते हैं।

 

इसके लिए कलरफुल दीए यूज करें, यह घर को अलग लुक देंगे। मेन डोर के अलावा घर के कॉर्नर को निखारने में भी ये दीए आपके खूब काम आएंगे। कलरफुल के साथ अगर आप क्रिस्टल लगे दीए खरीदते हैं, तो आपको एक दीया तकरीबन 30 रुपये तक में मिल जाएगा।

 

फ्लावर्स और लाइट्स का कॉम्बो
कई इस तरह की फैंसी लाइट्स मार्केट में आई हुई हैं, जिन्हें फ्लावर्स के साथ कॉम्बो करके घर को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। इंटीरियर डिजाइनर संध्या बजाज बताती हैं कि दरवाजे और खिड़कियां किसी भी घर का सबसे अहम हिस्सा होती हैं क्योंकि यह सभी का ध्यान सबसे पहले खींचती हैं और अगर इनकी सजावट पर फोकस ज्यादा रखा जाए, तो घर का लुक ही निखर जाता है।

 

दरअसल, फूलों और लाइट का कॉम्बो ट्रेडिशनल डेकोरेशन से थोड़ा हटकर होता है। जरूरी नहीं कि आप इसके लिए ओरिजिनल फूलों का ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो आर्टिफिशियल फूलों से भी डेकोरेशन करके एक खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इसमें लाइट्स और फ्लावर्स का कॉम्बो सेट भी आपको मार्केट में 500 से लेकर 2500 तक में ठीक ठाक मिल जाएगा।

 

एंट्रेंस के लिए फ्लावर्स से सजी मटकिया
इस बार मार्केट में कलरफुल मटिकयां कई साइज में आई हुई हैं। आप इनको फ्लावर्स से सजाकर घर के मेन गेट से लेकर घर के किसी भी कोने को सजाने के लिए यूज कर सकते हैं। गोल्डन, मैरून और ऑरेंज कलर्स में यह खासी खूबसूरत दिखती हैं। दरवाजों के दोनों तरफ अगर आप बिजली की झालर के अलावा आप मटकियों को भी लटका सकते हैं। बंदनवार के साथ ये मटकिया घर को पूरी तरह फेस्टिवमय बना देंगी।

 

तोरण और कांच के कंदील
दीपावली पर घर सजाने के लिए आप तोरण और कांच के कंदील का प्रयोग कर कर सकते हैं। आप चाहें तो फूलों और पत्तों की मदद से घर पर ही तोरण बना सकते हैं। ये आपको बाजार में कई प्राइज रेंज में मिल जाएंगे। इंटीरियर डिजाइनर संध्या बजाज कहती हैं कि आप कांच के कंदील घर पर भी आसानी से तैयार कर सकती हैं। इसके लिए कांच की बोतलों को विभिन्न रंगों से कलर करें और इनके अंदर कैंडल्स या एलईडी लाइट्स लगाएं। अब इन्हें घर में लटका दें, ये आपकी घर की शोभा को दोगुना कर देंगे।

 

ये टिप्स भी आएंगे आपके खूब काम

1.पेपर लालटेन का इस्तेमाल करें। इनमें लगी लाइट रात को घर की खूबसूरती को निखार देती है। इन्हें आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह हैंग कर सकते हैं।

2.सिल्क के दुपट्टे में फूलों के गुच्छे लगाकर आप एक डिफरेंट स्टाइल मेंटेन कर सकते हैं।मुख्य गेट पर बुके स्टाइल में फूल लगाने से भी घर दूर से ही बहुत सुंदर लगेगा।

3.फूलदान के रूप में आप चीनी मिट्टी के कप, बांस की टोकरी, टब, दीये आदि को भी वास की तरह प्रयोग कर सकती हैं।

4.चौड़े कंटेनर में पानी भरकर उसमें ताजे फूल, रंग-बिरंगे फ्लोटिंग कैंडल्स और स्टोन्स का आप प्रयोग कर सकती हैं।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।